November 22, 2024
दिल्ली गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लोगो को राहत देने का काम किया है मेट्रो ने दिल्ली-गुरुग्राम के बीच अपनी सेवाओं को बढ़ाते हुए मेट्रो के 159 फेरे अतिरिक्त कर दिए हैं। मेट्रो के फेरे बढ़ाए जाने से दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं, मेट्रो में बढ़ी यात्रियों की संख्या को देखते हुए डीएमआरसी ने स्टेशनों पर भी पुख्ता इंतजाम किए हैं।
दिल्ली जयपुर हाइवे बंद होने के बाद अब लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने अपनी कमर कस ली है। बुधवार से दिल्ली मेट्रो हर ढाई मिनट में मिलेगी। मेट्रो प्रबंधन ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाते हुए अपनी फ्रीकवेंसी को कम कर दिया है। अब मेट्रो अतिरिक्त फेरे लगाकर लोगों को राहत देगी।
मेट्रो प्रबंधन ने भी गुरुग्राम के चार प्रमुख मेट्रो स्टेशन पर व्यवस्था को भी बढ़ा दिया है। चाहे मेट्रो टिकट की बात हो या कार्ड रीचार्ज की। इन सभी के लिए मेट्रो प्रबंधन ने अतिरिक्त व्यवस्था की है। स्टेशन पर जाने के लिए यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए स्टेशन के अतिरिक्त गेट भी खोल दिए गए हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रवक्ता अनुज दयाल की मानें तो दिल्ली-जयपुर हाइवे को बंद किए जाने के बाद मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया। जाम से बचने के लिए लोग मेट्रो की येलो लाइन पर सफर करने लगे हैं।
अनुमान के मुताबिक, मेट्रो में जहां पहले एक लाख यात्री दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करते थे वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर करीब डेढ़ लाख हो गई है। पहले यात्रियों को 3 मिनट 27 सैकेंड के बाद मेट्रो मिलती थी जिसकी फ्रीक्वेंसी को कम करके ढाई मिनट कर दिया गया है। पहले येलो लाइन पर मेट्रो के दिन भर में 478 फेरे लगते थे जो अब बढ़कर 637 हो गए।
मेट्रो प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि यात्रियों को स्टेशन पर कोई परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से हुडा सिटी सेंटर का बंद किया गया तीन नंबर गेट दोबारा खोल दिया गया है।
इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, फेयर केलकुलेशन गेट, टिकट ऑपरेटिंग मशीन, ऑटोमेटिक कार्ड रीचार्ज मशीन को लगाया गया है ताकि लोगों को परेशानी न हो।
वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन पर डोर मेटल डिटेक्टर की संख्या भी बढ़ाई गई है ताकि स्टेशन में प्रवेश के लिए यात्रियों को लंबी लाइन में न लगना पड़े। उन्होंने  कहा कि यह बदलाव तब तक लागू रहेगा जब तक दिल्ली-जयपुर हाइवे पर चल रहा निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *