साईबर अपराध के प्रति बेशक जिलास्तर पर पुलिस हमेशा ही लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रही हो,लेकिन इन सबके बावजूद भी न तो लोग ही जागरूक हो रहे है और न ही साईबर अपराध से ठगी करने वालों पर कोई अंकुश लग पा रहा है। ताजा मामला झज्जर जिले कस्बा बहादुरगढ़ का है। यहां एक व्यक्ति से उसकी अश्लील विडियो बनाकर करीब एक लाख रूपए ठग लिए गए।
इस मामले में झज्जर के साईबर थाने मेें मामला भी दर्ज किया गया है,लेकिन दबिश दिए जाने के बावजूद भी अभी पुलिस के हाथ खाली है। साईबर थाने के सब इंसपैक्टर दीपक ने पीडि़त की पहचान उजागर करने से तो साफ इन्कार किया,लेकिन इतना जरूर कहा कि आम लोगों को इस प्रकार के अपराध के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
दीपक के अनुसार झज्जर के साईबर थाना में जो मामला दर्ज किया गया है उसके अनुसार बहादुरगढ़ के एक व्यक्ति से फेशबुक के जरिए पहले दोस्ती की गई और बाद में विडियो कॉल के जरिए अश्लील विडियो बनाकर उससे रूपए यह कह कर ठग लिए गए कि यदि उसने रूपए नहीं दिए तो वह उस विडियो क वायरल कर देंगे। इसी दबाव के चलते पीडि़त ने आरोपियों को करीब 98 हजार रूपए दे दिए।