April 18, 2025
HM Anil Vij 1 (1)

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का 25 करोड़ रुपए की लागत से सुधार होगा। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कुल 23 सड़कों की मरम्मत एवं चौड़ीकरण होगा।

गृह मंत्री अनिल विज के इन प्रयासों से सड़कों को जल्द ही नया रूप मिलेगा और इसका सीधा फायदा अम्बाला छावनी में लाखों वाहन चालकों को मिलेगा। सड़कों की मरम्मत के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि से पीडब्ल्यूडी जल्द ही टेंडर अलॉट करेगी। अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में आने वाली इन सड़कों से लाखों लोग गुजरते हैं और इन सड़कों की हालत में सुधार होने से उन्हें लाभ मिलेगा। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि छावनी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में अब बहुत आगे निकल गया है। अब तक ढेरों विकास कार्य हो चुके हैं जबकि कुछ आगामी समय में पूरे होने वाले हैं। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों के टेंडर जल्द लगाए जाए ताकि जल्द इनके निर्माण की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा सके।

6.03 करोड़ रुपए की लागत से टांगरी बांध रोड होगी चौड़ी होगी एवं मरम्मत भी होगी

गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से लगभग सवा सात किमी. लंबी टांगरी बांध रोड को अब महेशनगर पंप हाउस से रामगढ़ माजरा तक पहले से भी ज्यादा चौड़ा किया जाएगा। टांगरी बांध रोड पर बढ़ते ट्रेफिक को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब 6.03 करोड़ रुपए की लागत से रोड को चौड़ा किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही पहली बार टांगरी बांध पर पक्की रोड को बनाया गया था और आज यह रोड वाहन चालकों के लिए सबसे उपयुक्त आने-जाने का मार्ग बन गई है। इसी टांगरी बांध रोड को अब जीटी रोड से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

2.56 करोड़ रुपए की लागत से बोह व बब्याल में रोड की होगी मरम्मत

इसी प्रकार, एमईएस रोड से बोह तक मुख्य सड़क की हालत में भी सुधार होगा। 2.56 करोड़ रुपए की लागत से 2.35 किमी. लंबी रोड की मरम्मत होगी। वहीं बब्याल से भूर मंडी तक 2.37 करोड़ रुपए की लागत से भी मुख्य रोड की मरम्मत होगी। गौरतलब है कि इन दोनों सड़कों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं और इनकी हालत में सुधार होने पर वाहन चालकों को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *