अंबाला/समृद्धि पाराशर: उत्तर प्रदेश के आगरा में कंप्यूटर को रिमोट डेस्कटॉप पर लेकर पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। यह गैंग पहले हरियाणा और लद्दाख में भी ऐसे ही कारोबार करता था।
धरे गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे उत्तर प्रदेश में कई परीक्षाओं के पेपर सॉल्व करा चुके हैं। ये आरोपी अंबाला में धरे गए गैंग के तरीके से पेपर सॉल्व करते थे।
इससे पहले वाराणसी और हरियाणा के अंबाला में भी इसी तरह के मामले सामने आए थे। इन तीनों राज्यों की पुलिसों को मामलों में एक ही पैटर्न का पता चला है, जिसे एक ही मास्टरमाइंड चला रहा है।
इस मामले में सरकारी परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले इस मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए इन तीनों राज्यों की पुलिस ने एकजुट होकर काम करना शुरू कर दिया है।