राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी से दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर कांग्रेस की ओर से कड़ा ऐतराज जताया गया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ‘जिस दिन से राहुल गांधी ने पीएम मोदी और कारोबारी गौतम अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाए तब से केंद्र सरकार की ओर से उन्हें साजिशन परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राहुल गांधी के सवालों का जवाब न देना पड़े इसलिए अब ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं और राहुल जी की आवाज को दबाने की हर संभव् कोशिश की जा रही है। जैन ने कहा कि उनकी यह कोशिश कभी-भी सफल नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि आखिर दिल्ली पुलिस राहुल गांधी की ओर से 45 दिन पहले जम्मू कश्मीर में दिए गए बयान पर पूछताछ क्यों करना चाहती है? अगर पुलिस उनके वक्तव्य से इतना चिंतित हैं तो फरवरी में उनका बयान क्यों नहीं लिया गया? जैन ने कहा दिल्ली पुलिस को राहुल गांधी जी के घर में घुसने का आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और कोई नहीं दे सकता।
उन्होंने कहा कि राहुल जी को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश कामयाब न होने की वजह से अब भारत जोड़ो यात्रा में महिलाओं के उत्पीड़न के बयान के मामले की आड़ में पुलिस साजिशन उनका उत्पीड़न करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा अडानी पर आंच न आए इसलिए राहुल गांधी जी को पहले संसद में बोलने नहीं दिया गया अब पुलिस भेजी जा रही है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से लाखों महिलाओं को अपना दुख दर्द व्यक्त किया था क्योंकि पीड़ित महिलाओं के लिए यह एक सुरक्षित स्थान था। उन्होंने इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया है कि जब राहुल जी दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब देने की बात कही है इसके बावजूद पुलिस उनके घर पूछताछ करने के लिए पहुंच गई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने अडानी सेठ को भी कोई नोटिस जारी करने की हिम्मत दिखाई है।