हरियाणा के करनाल के झींडा गांव में बिजली निगम व विजिलेंस की टीम पर पत्थरबाजी करने वाला मुख्य आरोपी जोगिंदर सिंह खुद को किसान नेता बताता है और यही लोगों को भड़काने का काम करता है।
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें यह पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गांव झींडा में मंगलवार को सस्पेक्टेड मीटरों को पैक करने की कार्रवाई को लेकर बिजली निगम के SDO दिनेश नैन, निसिंग SDO किस्मत सिंह, SDO बिजेंद्र सांगवान सहित विजिलेंस और पुलिस की टीम पहुंची थी।
टीम के साथ मार्केट कमेटी असंध के सचिव दिनेश श्योकंद बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट मौजूद थे।
गांव झींडा से मीटर पैक करने के बाद बिजली निगम की टीम जा रही थी। इसी दौरान कई लोगों ने सड़क किनारे से पत्थर उठाकर गाड़ियों पर बरसाने शुरू कर दिए।
जिससे गाड़ी का पीछे वाला शीशा टूट गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था।