हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अब आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके तहत ग्रुप-C के पदों को भरने के लिए बड़े स्तर पर भर्ती अभियान शुरू किया गया है।
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कुल 31,529 पद ऑनलाइन भरे जाएंगे। ये रिक्तियां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में हैं।
हरियाणा सीईटी के लिए आवेदन कम पंजीकरण विंडो आज खोल दी जाएगी। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की गई है।
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क लागू नहीं होगा। हालांकि, आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष है।