पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम उचित दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के दौरान 13 मार्च 2023 को सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र टी-प्वायंट डी0आर0एम0 आफिस नैशनल हाईवे नम्बर 44 से छापेमारी के दौरान आरोपी सन्तोष कुमार निवासी गावँ बेरई बेराय थाना हथौडी जिला मुजफ्फरनगर बिहार वर्तमान पता गावँ शेखपुर थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार, राजेश कुमार निवासी गावँ रेन विष्णु थाना रून्निसैदपुर जिला सीतामड़ी बिहार व सोनू कुमार निवासी गावँ विष्णुपुर वासुदेव थाना रून्निसैदपुर जिला सीतामड़ी बिहार को 04 किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मुकदमा नम्बर 125 दिनांक 13 मार्च 2023 एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 18-61-1985 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 06 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया, जिससे कि अनुसंधान के दौरान आगामी कार्यवाही की जा सके।
13 मार्च 2023 को सी0आई0ए0-1 अम्बाला की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी ृ बिहार से भारी मात्रा में अफीम लाकर अम्बाला व आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी करने का कार्य करते हैं और आज आरोपी ग्राहकों को अफीम सप्लाई करने के लिए भारी मात्रा में अफीम लेकर टी-प्वायंट डी0आर0एम0 आफिस नैशनल हाईवे नम्बर 44 पर खड़े है, यदि तुरन्त छापेमार की जाए तो मौके से उन्हें अफीम सहित काबू किया जा सकता है। प्राप्त सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र टी-प्वायंट डी0आर0एम0 आफिस नैशनल हाईवे नम्बर 44 पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपियों की विधिपूर्वक तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपियों से 04 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान
1 आरोपी सन्तोष कुमार निवासी गावँ बेरई बेराय थाना हथौडी जिला मुजफ्फरनगर बिहार वर्तमान पता गावँ शेखपुर थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार
2 राजेश कुमार निवासी गावँ रेन विष्णु थाना रून्निसैदपुर जिला सीतामड़ी बिहार
3 सोनू कुमार निवासी गावँ विष्णुपुर वासुदेव थाना रून्निसैदपुर जिला सीतामड़ी बिहार के रूप में हुई जिन्हें 04 किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मुकदमा नम्बर 125 दिनांक 13 मार्च 2023 एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 18-61-1985 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया।
आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड का पता लगाने के लिए उनके पैतृक गावँ से सम्बन्धित थाना में पत्राचार के माध्यम से पता किया जाएगा। अम्बाला में आरोपियों के खिलाफ कोई अन्य मामला दर्ज नहीं है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम सही दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 01 जनवरी 2023 से अब तक 27 मामले दर्ज कर 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।