हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव पट्टीकल्याणा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की चल रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा-2023 का मंगलवार को अंतिम दिन है।
आज संघ और शाखा समेत अन्य सवालों के जबाब देने के लिए आज सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले पत्रकार वार्ता करेंगे।
तीन दिन की बैठक पर भाजपा सहित दूसरे राजनीतिक दलों की भी नजर है। सोमवार को भी करीब 2 घंटे के लिए CM मनोहर यहां पहुंचे थे। तीन दिन के भीतर मुख्यमंत्री के दो बार आगमन को लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
वहीं, इससे पहले शनिवार को भी करीब एक घंटे के लिए CM यहां पहुंचे थे। 2024 में केंद्र और हरियाणा चुनाव की दृष्टि से भी RSS की तीन दिन की बैठक और सीएम की इन मुलाकातों को अहम माना जा रहा है।
इस कारण यह है कि बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा और महासचिव बीएल संतोष भी शामिल हैं। यह प्रतिनिधि सभा आज खत्म हो जाएगी, लेकिन संघ प्रमुख मोहन भागवत 16 मार्च तक यहीं प्रवास करेंगे।