April 20, 2025
murder jind
रोहतक जिले के घरोठि गांव में कल हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 20 साल पहले उसकी मां की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद मृतक बुजुर्ग सुरजीत भी उस हत्याकांड में शामिल था इसलिए उसने यह हत्या की है साथ ही यह भी बताया गया कि गांव वाले अक्सर उसकी मां की हत्या का ताना देते थे इसलिए बर्दाश्त नहीं हुआ तो इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि कल घरोठि गांव में 65 साल के बुजुर्ग सुरजीत की सिर में रोड मारकर हत्या कर दी गई थी सूरजीत समेत तीन लोगों पर 20 साल पहले एक महिला की हत्या का आरोप था जिनमें से दो आरोपीयो की पहले ही प्राकृतिक मौत हो चुकी है उनमें से सुरजीत नाम का आरोपी जिंदा था जो भैंसों के तबेले में हर रोज की तरह 10 मार्च को सोया हुआ था सुबह उठकर देखा तो सुरजीत की खून से लथपथ लाश चारपाई पर पड़ी थी वहीं पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
वहीं लाखनमाजरा थाना के एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया कि कल उनके पास बुजुर्ग की हत्या की सूचना आई थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे और पूछताछ की एसएचओ ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला जिसके आधार पर सुनील नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया जिस ने पूछताछ में बताया कि करीबन 20 साल पहले उसकी मां की हत्या कर दी गई थी जिसमें मृतक सुरजीत समेत तीन लोग थे दो कि पहले ही मौत हो चुकी है सुरजीत अपने भैंसों के तबेले में सोया हुआ था तभी सुनील ने लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी सुनील ने यह भी बताया कि बार-बार ग्रामीण उसकी मां की हत्या का ताना देते थे इसलिए बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर 1 दिन का रिमांड लिया गया है ताकि हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *