November 22, 2024
हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जनसंवाद अभियान चलाया हुआ है आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने लगातार 6वें दिन जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के 18 गांवों में उन्होंने हजारों नागरिकों के साथ जनसंवाद किया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आस्था जताते हुए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मांडखेड़ी से डॉक्टर गुरुदेव, डॉ. राजेश, डॉ. संजय कमल, डॉ. सुरेंद्र, मामचंद, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, सोनी, सतीश कुमार, कर्मवीर, लिल्लू, सुनील कुमार, काला, राम कुमार, मंगू, चरणजीत, नाथीराम, रमेश कुमार, मनजीत सिंह, अजय कुमार, रमेश कुमार, मलकीत सिंह, छत्रपाल, राज कुमार, पवन कुमार, राम कुमार, संजीव कुमार, अशोक कुमार, गोल्डी प्रधान, हरिओम, अभिषेक, सुनील कुमार, अनिल कुमार, मोहित, मांगा, अमित कुमार, मांगाराम, लवली ,सचिन, रोहित, नितिन, राहुल कुमार, गौरव, गुरमुख, मनीष, सोनू, गुलशन, संजीव कुमार, रोहित, स्वर्ण सिंह, सुनील कुमार, गुल्ली, आनंद, सागर, शुभम, सुमित, रजत, बिंदर, सुरेश, मोहन, नरेश, कर्मचंद, कमल, रामकुमार, लालचंद, संतोष आदि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोडक़र भाजपा में शामिल हुए, मांडखेडी कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप राणा मांडखेडी रहे, इसी प्रकार शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में अस्था जताते हुए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुर से बलजीत शर्मा, दर्शन लाल, रामेश्वर, जोगिंदर लाल ,रवि कुमार, पवन कुमार, विकास कुमार, जतिन कुमार, सनम, मांगा राम, मेहर चंद, मदनलाल, अभिषेक, अक्षय कुमार, लाभराम, बाबूराम, मुकेश कुमार, जंगशेर, सचिन, रमन, शिवकुमार, मोहनलाल, आज्ञाराम रमेश, गुरमीत आदि ने विभिन्न राजनैतिक पार्टियों को छोडक़र भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आज गांव मुकारबपुर, मुंडाखेड़ा ,पंजेटो, मामली, मांडखेडी, सलेमपुर बांगर, अरनौली, मीरपुर, भेड़थल, तारणवाला, चाऊवाला, रामखेड़ी, पीरुवाला, संखेड़ा, फेरूवाला, जटहेडी, महमूदपुर, शाहपुर, गनौला, गनौली गांवों में जनसंवाद करते हुए कहा कि गांव वालों द्वारा बताए गए विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर मंजूर करके गांव का विकास करवाया जा रहा है, भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए भाजपा सरकार कृत संकल्प है, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिला यमुनानगर में लगभग 1000 लोगों की बुढ़ापा पैंशन स्वता ही अपने आप ही बन रही है, आगामी 1 अप्रैल से बुढ़ापा पैंशन को बढ़ाकर 2750 रुपये प्रतिमाह भाजपा सरकार द्वारा कर दिया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास नीतियों से हरियाणा राज्य की गिनती देश के अग्रणीय राज्यो में हो रही है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, शक्ति केंद्र प्रमुख मंडल सचिव कुलदीप राणा मांडखेड़ी, मंडल महामंत्री शिवकुमार लेदी, जयचंद महमूदपुर, रमेश चाहडो, मैहमा सिंह, विकास संखेड़ा, लखन, संजीव फेरूवाला, रिंकू बिहाना, कालाराम, सतबीर, कर्मवीर, सरजीत, चमनलाल, जंगशेर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *