November 22, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एंटी वहीकल थेप्ट सेल की टीम ने एक ऐसे चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है जिस पर पहले भी चोरी के दर्जनभर मामले दर्ज हैं। जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी को अब चोरी की बाइक को बेचने ले जाते हुए पकड़ा है। आरोपी से आधा दर्जन चोरी की बाइके फिर बरामद हुई है। टीम की यह बड़ी कामयाबी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

                   सेल के इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए हथिनी कुंड बैराज से होता हुआ उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्मपाल, एएसआई गुरमीत सिंह रविंदर कमल व रणधीर सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान प्रताप नगर के गांव शहजाद वाला निवासी रवि के नाम से हुई। पूछताछ में आरोपी ने आधा दर्जन चोरी के मामलों का खुलासा किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज सुखविंदर सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के साथी अभी फरार चल रहा है। उसको भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों आरोपी मिलकर लगातार बाइक चोरी कर रहे थे।

                  इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि आरोपियों ने दो बाइक 24 व 25 जनवरी को सेक्टर 17 हुडा के कोर्ट के गेट के बाहर से बाइक चोरी की। 10 जनवरी को सेक्टर 17 स्थित कोचिंग सेंटर के बाहर से बाइक चोरी की। वर्ष 2019 में बिलासपुर रोड स्कूल के बाहर से बाइक चोरी की। अक्टूबर 2022 में फिर से बिलासपुर रोड ऐश्वर्या पैलेस के बाहर से बाइक चोरी की। इसके अलावा अंबाला जिला के नारायणगढ़ 6 मार्च 2022 को बाइक चोरी की। इंचार्ज राणा ने बताया कि आरोपी मास्टर की से लॉक खोलकर बाइक चोरी कर लेते थे। आरोपियों पर पहले भी दर्जनभर मामले चोरी के दर्ज है।आरोपी करीब 5 माह पहले जेल से बाहर आए थे। आते ही फिर से बाइक चोरी करना शुरू कर दी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *