हरियाणा स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। अब एससीआरबी को केंद्र के इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) को एग्जीक्यूट करना होगा। केंद्र का यह सॉफ्टवेयर एक डेटा, 1 एंट्री सिद्धांत पर काम करेगा।
इस सॉफ्टवेयर के जरिए देश के क्रिमिनल्स का डाटा अपडेट किया जाएगा। किसी भी कोन में बैठकर एक क्लिक से हार्ड कोर क्रिमिनल का कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा।
आईसीजेएस परियोजना यानी के इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के फर्स्ट फेज में अलग-अलग IT सिस्टम को लागू और व्यवस्थित किया गया है।
इन सिस्टम को रिकॉर्ड को सर्च करने में भी सक्षम बनाया गया। वहीं सेकेंड फेज में ‘एक डेटा, एक एंट्री‘ के सिद्धांत पर तैयार किया गया है, जिसके तहत डेटा केवल एक कॉलम में केवल एक बार दर्ज किया जाएगा, फिर वही डेटा अन्य सभी कॉलम में दर्ज हो जाएगा।
इसके लिए प्रत्येक कॉलम में डेटा की फिर से एंट्री करने की जरूरत नहीं होती है।