April 18, 2025
extortion theft

हरियाणा के अंबाला कैंट में 35 वर्षीय योग टीचर के सीने में छुरा घोंप मौत के घाट उतार दिया।

हमलावरों ने शाम को हुए झगड़े की रंजिश रखते हुए रविवार देर रात वारदात को अंजाम दिया। मृतक मनोराम अंबाला कैंट के सुंदर नगर का रहने वाला था।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और लोगों द्वारा मौके पर पकड़े गए तीनों हमलावरों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।

सुंदर नगर (वाल्मीकि मंदिर) अंबाला कैंट निवासी कमलेश कुमारी ने बताया कि निखिल धवन, अंशुल और अशोक की उनके पास मीट की दुकान है।

कल रविवार शाम 3 बजे निखिल, अंशुल और अशोक ने उनके साथ झगड़ा किया। इस दौरान उसके भाई मनोराम ने तीनों को समझाया था कि क्यों झगड़ रहे हो।

उन्होंने पुलिस को भी शिकायत सौंपी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *