हरियाणा के जींद जिले में दो गांवों थुआ और गांगोली के सरपंचों को अपनी चौधर से हाथ धोना पड़ सकता है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद डीसी ने थुआ और गांगोली गांव समेत कई गांवों के सरपंचों के दस्तावेजों की जांच के आदेश संबंधित एसडीएम को दिए थे। अब एसडीएम की जांच में दोनों सरपंचों की 10वीं की मार्कशीट मान्यता प्राप्त बोर्ड से नहीं मिली।
इसके चलते दोनों को अपनी सरपंची गंवानी पड़ सकती है। पंचायती विभाग ने सरपंचों को नोटिस कर जवाब मांगा है।
बता दें कि पिछले साल दो नवंबर को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संपन्न हुए थे। इनमें जिले भर में कई गांवों में नवनिर्वाचित सरपंच के दस्तावेजों को फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत डीसी कार्यालय में दी गई।
डीसी ने संबंधित एसडीएम से इस मामले में जांच के आदेश दिए। जिन गांवों के खिलाफ शिकायत आई है, उनके सरपंचों के दस्तावेजों की जांच अब की जा रही है।