April 18, 2025
rape

पति से तलाक के बाद अलग रह रही बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी 25 वर्षीय महिला को सहेलियों ने बंधक बना लिया। आरोप है कि उस पर झाड़ फूंक कराई गई और उसे 70 हजार रुपये लेकर मोहन सिंह नामक व्यक्ति को बेच दिया।

इसका पता लगने पर वह किसी तरह से वहां से बचकर निकली। यहां उसने बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत दी।

आरोप है कि उसकी तीनों सहेलियां उसे एक स्वीट शाप पर लेकर गई। वहां पर खाना खाने के बाद वापस आ गए। अगले दिन से उसे नोहनी गुरुद्वारा में लेकर गई।

जहां पर उसका नाम परिवर्तन कराया और मनप्रीत कौर रखवा दिया। इसके बाद वह एक दुकान पर खाना खाने के लिए गए।

आरोप है कि खाने में उसे नशीला पदार्थ दे दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। जब वह होश में आई तो वह नोहनी निवासी मोहन सिंह के घर पर थी। उसके कपड़े अलग-अलग पड़े थे। उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *