घाटमिका के रहने वाले जुनैद और नासिर की मौत मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वजनों से मुलाकात करने उनके गांव आएंगे।
मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत यहां करीब सवा बारह बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। गांव के एक खेत में हेलीपैड बनाया गया है।
मुख्यमंत्री के आगमन से भरतपुर जिला प्रशासन अलर्ट है। घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह पहला दौरा है। घाटमिका में स्वजनों से मिलने के बाद सीएम अशोक गहलोत यहां मामले में पैरवी कर रहे अन्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे
मुख्यमंत्री यहां पीड़ित स्वजनों को सांत्वना देने के उपरांत उन्हें आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपेंगे।
मामले की विस्तृत जानकारी के लिए मुख्यमंत्री यहां भरतपुर पुलिस के आला अधिकारियों से भी एक मीटिंग करेंगे। क्योंकि सरकार पर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर दबाव बढ़ता जा रहा है।