April 19, 2025
death dead body murder

हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर तरवाड़ी के पास 11 दिन पहले कोहरे के कारण एक रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई।

हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां घायल कंडक्टर की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। बता दे कि बीती 18 जनवारी को कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी। गांव श्यामगढ़ व तरवाड़ी के बीच हरियाणा रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई थी।

इमरजेंसी ब्रेक के बाद कंडक्टर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आगे की तरफ बैठी 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हाईवे पर अन्य वाहन चालकों ने घायलों को बाहर निकाला। वहीं ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *