हरियाणा के हिसार में सीएम मनोहर लाल इस महीने जनता दरबार लगाएंगे। हालांकि अभी तक इसकी तिथि निर्धारित नहीं है। मार्च के दूसरे सप्ताह में यह दरबार आयोजित हो सकता है, लेकिन प्रशासन ने लोगों को दो दिन अपनी शिकायतें जमा करवाने का अवसर दिया है। हिसार में सीएम मनोहर लाल का जनता दरबार पहले कार्यकाल में 2018 में लगा था। उसके बाद अब लगने जा रहा है।
डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस जनता दरबार में आम नागरिकों की व्यक्तिगत, सामूहिक समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागरिक अपनी समस्याओं एवं विभाग से संबंधित शिकायत, आवेदन, सुझाव 2 व 3 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार (निकट उपायुक्त कार्यालय) में जमा करवा सकते हैं। इस दौरान आवेदनकर्ता अपने साथ पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं।