अभय चौटाला की परिवर्तन यात्रा पर शिक्षा मंत्री कवंर पाल गुर्जर ने कहा कि उनको मेरी शुभकामनाएं हैं । और मैं समझता हूं कि सभी राजनीतिक दलों को जनता के बीच में रहना चाहिए। जनता के बीच में रहकर ही जनता की समस्या का पता चलेगा और उसी प्रकार के विषय भी उठाएंगे।
साथ ही उन्होंने कहा की यात्रा का लाभ होता है अगर हम लोगों को अपनी बात से सहमत करते हैं। निश्चित तौर से पार्टी का विस्तार होता है और पार्टी आगे बढ़ती है। सभी पार्टियों का यही उद्देश्य होता है। वही विधानसभा में अभय चौटाला के व्यवहार को लेकर उन्होंने कहा कि अभय चौटाला बड़े नेता है उन्हें थोड़ा अपने व्यवहार में परिवर्तन करना चाहिए।
हालांकि वो हर विषय को विधानसभा में काफी अच्छे तरीके से रखते हैं और पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में आते हैं। और लेकिन जो उनका गुस्सा है वह उस सारे को खराब कर देता है। कई बार गुस्सा अच्छी बात को भी खराब कर देता है।