सोहना के फ्रेंड्स कॉलोनी में मकान मालिक के लापरवाही के चलते शटरिंग का कार्य कर रहे एक मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक मकान के ऊपर से जा रही 33 केवी लाइन की चपेट में आ गया जिससे बुरी तरह झुलस गया व दो मंजिला इमारत से नीचे आ गिरा ।
घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे रेफर कर दियागया । जहां पर उसकी मौत हो गई ।मृतक राजीव की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है वह मृतक सोहना के जकोपुर का रहने वाला है ।
पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने करंट की बात नही कह कर उसे जबरन काम कराया जिस कारण उसकी मौत हो गई
जखोपुर निवासी राजीव शटरिंग का काम करता था। वह सोहना निवासी बंटी गिरधर के मकान पर सोहना के फ्रेंड्स कॉलोनी में सेटरिग का काम कर रहा था। मकान के ऊपर से 33 केवी लाइन जा रही थी ।राजीव ने जब काम करने की मनाई की तो मकान मालिक ने कहा कि इन तारों में करंट नहीं है यह विश्वास दिला कर राजीव को काम कराने की बात कही ।
जब राजीव काम कर रहा था इसी दौरान वह 33kv लाइन की चपेट में आ गया व बुरी तरह झुलस गया। करंट लगने से 2 मंजिल मकान से नीचे खाली प्लाट में आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया उसे सोहना के एक निजी अस्पताल लाया गया ।
जहां से उसे सफदरजंग रेफर कर दिया ।राजीव की सफदरजंगअस्पताल में मौत हो गई ।पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है ।