तीन स्क्रैप व्यवसायियों द्वारा प्रताड़ित करने और पांच लाख रुपये न लौटाने से खफा स्क्रैप व्यवसायी ने सनौली रोड पर जहर खाकर जान दे दी।
मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि पिता के दो नौकर भी आरोपित स्क्रैप व्यवसायियों के साथ मिले हुए हैं जिन्होंने लाखों रुपये के बिलों में गड़बड़ी की और उनके पिता के ग्राहकों को आरोपित स्क्रैप व्यवसायियों के पास भेज दिया गया।
इससे उनके पिता का धंधा भी चौपट होने लगा था। पिता परेशान थे। नगर निगम के ठेकेदार प्रशांत ने पुलिस को शिकायत दी कि वह वार्ड-नौ में भीम गोडा मंदिर के पास रहता है।
उनके पिता श्याम लाल (55) 30 वर्ष से शहर में स्क्रैप खरीदने और ट्रैक्टर-ट्रालियों में लोड कर बेचने का काम करते थे।
10 साल से दिनेश और सात साल से अनुराग उनके पिता के पास नौकरी करते थे।