April 17, 2025
speaker gian chand gupta khattar cm

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए पहली बार ई-निविदाएं आमंत्रित करने के लिए आरंभ किया गया हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स (HEW) पोर्टल कारगर सिद्ध हो रहा है।

पहली बार 10 करोड़ रुपए से अधिक के इंजीनियरिंग कार्यों के आवंटन के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हाई पावर वर्किंग कमेटी में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की लगभग 155 करोड़ रुपए की 4 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में गुरुग्राम की मुख्य सड़क एमजी रोड का दिल्ली के लोधी रोड की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इफको चौक से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन तक सर्विस लेन, वेंडर जोन तथा बस क्यू शेल्टर को भी नया रूप दिया जाएगा।

धनवापुर में 100 एमएलडी एसटीपी के निर्माण, वसई व बहरमपुर में सब स्टेशन से संबंधित परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पहली बार इंजीनियरिंग कार्यों के लिए HEW पोर्टल एक नया प्रयोग है।

अब निविदाओं में भाग लेने वाले ठेकेदारों में से एल-1 और एल-2 बुलाया गया। ठेकेदारों से बातचीत कर कुल 2.62 करोड़ रुपए की बचत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *