April 3, 2025
school protest education students teachers lock

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की हिन्दी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षा में नकल के 50 मामले पकड़े गए। जिसके बाद 2 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर केंद्र को शिफ्ट कर दिया गया है।

वहीं 2 केंद्र अधीक्षक, 3 पर्यवेक्षक और 3 लिपिक को ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है। नकल से जुड़े पर्यवेक्षक, लिपिक और संबंधित परीक्षार्थियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जा रही है।

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि उनके स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत के 3 परीक्षा केद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नकल के 5 मामले दर्ज किए, जिसमें परीक्षा केंद्र रावमावि ताजपुर में 3, रावमावि जागसी-1( बी-1) में 1 तथा रावमावि बड़ोली-1(बी-1) में नकल का 1 केस शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *