हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष दबंग आईपीएस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध 50वां जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अम्बाला ज़िले में साइकिल जागरूकता यात्रा निकाली गई।
ब्यूरो के उप निरीक्षक/जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा दो सड़कां से साइकिल पर सवार होकर सड़क मार्ग पर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए निकले तो मार्ग में एक विद्यालय के बाहर तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले को कड़ी चेतावनी देकर उसके तम्बाकू उत्पाद हटवाए और विद्यालय के मुख्याध्यापक और शिक्षकों को निर्देश दिए कि भविष्य में यदि कोई विद्यालय के 100 मीटर के क्षेत्र में तम्बाकू उत्पाद अथवा नशीला पदार्थ बेचता है तो बिना किसी देरी के हटवाएं अथवा पुलिस को सूचित करें।
डॉ. वर्मा ने कहा यदि कोई व्यक्ति प्रतिबधित नशीली औषधि और नशीले पदार्थ बेचता है तो निर्भीक होकर 9050891508 पर सुचना दें। ब्यूरो के उप निरीक्षक/जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने लोगों को बताया कि साइकिल पर चलने का मुख्य कारण यह है कि साइकिल की सवारी पर्यावरण के लिए बहुत अधिक लाभदायक होने के साथ साथ व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।
साइकिल पर लोगों को जागरूक करते हुए उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा दो सड़कें से साहा के मार्ग से अम्बाला छावनी पहुंचे और राष्ट्रीय कैडेट कोर के अधिकारियों से मिलकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान में सहभागिता पर चर्चा की।