November 21, 2024
haryana school reopen

हरियाणा में 62 हजार शिक्षकों के सामने वेतन का संकट खड़ा हो गया है। पोर्टल में तकनीकी दिक्कत आने से पहली से 8वीं कक्षा के सरकारी शिक्षकों को अभी तक जनवरी का वेतन नहीं मिला है।

हैरानी की बात यह है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पोर्टल में आई दिक्कत की समय सीमा नहीं बता रहे हैं। शिक्षक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षकों को जल्द वेतन नहीं मिला तो वह आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ गेस्ट टीचरों को दिसंबर 2022 का भी वेतन नहीं मिला है। फरवरी खत्म होने वाली है। टीचरों के लिए नियमित खर्च चिंता का सबब बन रहा है। उनका कहना है कि यदि हमारे वेतन में और देरी होती है, तो यह हमारे बजट पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

हरियाणा सरकार ने शिक्षकों का वेतन भुगतान सीधे शिक्षकों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने के लिए नई ऑनलाइन प्रणाली (पोर्टल) शुरू की है। इस प्रणाली में कुछ दिनों से तकनीकी खराबी आ गई है, इस कारण से शिक्षकों का वेतन उनके बैंक खातों में ट्रांसफर नहीं हो पाया है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसे सही कर दिया जाएगा, लेकिन समय सीमा को लेकर वह कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *