बिहार के एक मंत्री द्वारा अग्निवीर योजना पर सवाल उठाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘आजकल विपक्ष का एक चलन हो गया है कि वह हमारे वीर सैनिकों का मनोबल गिराने का कार्य कर रही है’’। श्री विज ने विपक्ष के ऐसे ब्यानांे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ‘‘अब जो सीमा पर लड़ने वाला सिपाही है वह दुश्मनों के साथ लड़े या देश के भीतर जो लोग है उनके साथ लड़े’’।
सिसोदिया को कोर्ट में अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा- विज
भाजपा पर इस मामले को लेकर आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘केजरीवाल एक प्रदेश के मुख्यमंत्री है उनको यह फैसले करने का अधिकार नहीं है, और सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ठीक है या गलत इसका फैसला अब कोर्ट करेगी।
आप पार्टी पंजाब में सिद्धू मुसेवाला हत्या मामले के आरोपियों की हत्या के मामले में नहीं बोलती- विज
पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले के आरोपियों की जेल में हत्या मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘आम आदमी पार्टी इस मामले पर नहीं बोलती, इसके लिए वह कोई धरना-प्रदर्शन नहीं कर रहे। इन्होंने सत्ता में आते ही लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे, मगर जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, लगता तो यही है कि किसी योजना व साजिश के तहत यह सब हो रहा है’’।