जींद में शनिवार को चालक रोडवेज चालक संघ ने अपना स्थापना दिवस मनाया। इसमें प्रदेश भर से चालक पहुंचे। स्थापना दिवस के बाद चालक संघ के राज्य प्रधान कृष्ण कादियान ने कहा कि सरकार ने बजट सत्र में किलोमीटर स्कीम की एक हजार बसों को शामिल करने की घोषणा की है, वह इसका विरोध करते हैं।
सरकार से मांग करते हैं कि किलोमीटर स्कीम की बजाय रोडवेज की नई बसें शामिल की जाएं। कृष्ण कादियान ने कहा कि किलोमीटर स्कीम की बसों को न तो पब्लिक पसंद करती है और न ही रोडवेज कर्मचारी, इसलिए इन बसों को बंद किया जाए, क्योंकि इन बसों पर अनट्रेंड चालक होते हैं, जिस कारण हादसे हो रहे हैं।
सरकार ने पहले वायदा किया था कि किलोमीटर स्कीम की बसें परिवहन विभाग में नहीं आएंगी लेकिन इन बसों को शामिल कर रोडवेज कर्मचारियों की नाराजगी सरकार को झेलनी पड़ेगी। जल्द ही चालक संघ सांझा मोर्चा के साथ बैठक कर आगामी रणनीति तैयार करेगा। कर्मचारी नेताओं ने पंचकूला में कर्मचारियों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।