हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से मुस्लिम बाहुल्य जिले नूंह (मेवात) में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। 26 से 28 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं 2जी-3जी-4जी-CDMA-GPRS और सभी SMS सेवाओं (बल्क एसएसएम सहित बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) तथा वॉइस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं आदि अस्थाई रूप से बंद रहेंगी।
यह आदेश दूरसंचार सेवाओं का अस्थायी निलंबन नियम, 2017 के नियम (2) के साथ पठित भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 के तहत जारी किए गए हैं।