November 21, 2024

कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अम्बाला मण्डल, अम्बाला
छावनी द्वारा प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बतलाया कि माननीय श्री श्रीकांत जाधव,
भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो,
मधुबन व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी द्वारा
वर्ष 2019 से 2021 तक कोरोना काल में डयूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त जिला
यमुनानगर के निरीक्षक अजय दिसोदिया, जिला अम्बाला के एस.पी.ओ. जसविन्द्र
सिंह व एस.पी.ओ. करण सिंह के परिवार वालों श्रीमति रजनी दिसोदिया,
तरनजीत कौर व नितेन्दर सिंह को मेनकाईंड फार्मा, नई दिल्ली के माध्यम से
आर्थिक सहायता के तौर पर तीन तीन लाख रूपए के चैक देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मेनकाईंड फार्मा, नई दिल्ली के एनएसएम श्री सुशील बाना ने
जानकारी दी कि पेन इण्डिया के साथ मिल कर उनकी कम्पनी ने सौ करोड़ का
रिलिफ फंड बनाया हुआ है जिसमे से स्वास्थय व पुलिस विभाग के कोरोना काल मे
डयुटी के दौरान शहीद हुये कर्मचारियों के परिवारों को सहायता दी जाती है। अब
तक हरियाणा पुलिस के करीब 38 शहीद कर्मचारियों के परिवारो को सहायता
राशि प्रदान की जा चुकी है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी के द्वारा अपने
संबोधन मे मेनकाईंड फार्मा, नई दिल्ली के एनएसएम श्री सुशील बाना व एएसएम
श्री विनोद मेहरा का स्वागत किया ओर उनके उक्त सराहनीय कार्य के लिए उनकी

भूरी भूरी प्रशंसा की और श्री सुशील बाना को मोंमेटो भेंट करके सम्मानित किया।
महोदय ने शहीद कर्मचारियों को एक योध्दा बतलाया ओर उनके परिवार जनों को
भरोसा दिलाया कि पुलिस एक परिवार है। जब भी आपको किसी प्रकार की जरुरत
या परेशानी हो तो बिना झिझक के उनके पास आ सकते है।

हम आपकी सहायता के लिये हर समय तत्पर रहेंगे। आपकी मदद करना हमारे लिये गौरवमयी पल रहेगा। इस अवसर पर श्री जशनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक अम्बाला, श्री
मोहित हांडा भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक यमुनानगर, श्री जगजीत सिंह कंग
मेनकाईंड फार्मा, नई दिल्ली वा कार्यालय के अन्य अधिकारीगण वा कर्मचारी
मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *