गुजरात के मुंद्रा से दिल्ली जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की पाइप लाइन में जिला के गांव शहबाजपुर में वाॅल्व लगाकर तेल चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। पाइप लाइन में अलॉर्म का लीकेज आने के बाद जब कंपनी अधिकारियों एवं सिक्योरिटी टीम ने जांच शुरू की तो शहबाजपुर गांव में सरसों के खेत में ताजा खुदाई मिली और चेक करने पर वाॅल्व लगे मिले।
शिकायत मिलने के पश्चात कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। तेल पाइप लाइन की सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर गांव बगड़वा निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुंद्रा से दिल्ली जा रही एचपीसीएल की पाइप का उनकी एजेंसी के पास खंडोड़ा से हेलीमंडी तक सुरक्षा का जिम्मा है। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को कंट्रोल रूम में तेल लीक का अलार्म आया था। इसके पश्चात कंपनी अधिकारियों के साथ एजेंसी के कर्मचारियों ने इसकी जांच के लिए लाइन का निरीक्षण किया गया।
इसके अलग-अलग छह टीम बनाई थी जिनके द्वारा अलग-अलग लोकेशन पर जांच की। जांच के दौरान कसौला थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर के समीप एक सरसों के खेत में पहुंचे तो वहां पर तेल निकलने की गंध आना शुरू हो गया। इस पर टीम वहां पर पहुंची तो पाया कि यहां पर ताजा खुदाई के साथ मिट्टी से भरे हुए कट्टे भी डाले हुए हैं।
इस पर टीम ने वहां पर खुदाई शुरू कराई तो पाइप लाइन में दो वाॅल्व लगे हुए मिले। इसके बाद लाइन की वहां पर मरम्मत की गई और वाॅल्व को जब्त करके मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मुआयना कार्रवाई के पश्चात चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।