November 21, 2024

पुलिस अधीक्षक यमुनानगर श्री मोहित हाण्डा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बतलाया कि 23 फरवरी को शाम के समय करीब 7 बजे शिकायतकर्ता अपनी फैक्टरी से अपने घर न्यु बस्ती कालोनी जगाधरी नजदीक एस0डी0 पब्लिक स्कूल जगाधरी आया तो उसने देखा कि दो जवान लड़के जिन्होंने सिर पर हैल्मेट पहने हुए थे, जिनमें से एक लड़के ने उसकी पत्नी के उपर पिस्तौल तानी हुई थी और दुसरे लडके ने अलमारी खोलकर सोने के जेवरात व कैश इक्ठठा किया हुआ था।

शिकायतकर्ता की उन आरोपी के साथ हाथपाई हुई, जो हाथापाई में आरोपी ने चाकू से जानलेवा हमला करके परिवादी को घायल कर दिया। इस हाथापाई में एक लडके का हैल्मेट उतर गया और शिकायतकर्ता ने उस लड़के को पहचाना। जो उस आरोपी की पहचान रविन्द्र उर्फ बिन्द्र पुत्र मामराज बासी मुण्डा खेडा जिसने पहले शिकायतकर्ता के पास ड्राईवरी की नौकरी की हुई थी। दोनों लडके घर से लूट करके अपनी मोटरसाईकिल पर मौका से भाग गये। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना हुड्डा में मुकदमा अंकित किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाकर जिला की विभिन्न टीमें अपराधियों की धरपकड़ के लिए गठित की गई। जिस दौरान अपराध शाखा -2 की टीम को मुख्य आरोपी के त्रीवेणी के पास भागने की फिराक मे खड़ा होने बारे सुचना मिली।

जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा -2 की टीम ने मुख्य आरोपी रविन्द्र उर्फ बिन्द्र पुत्र मामराज वासी मुण्डा खेडा को गिरफ्तार किया। जिसने प्राथमिक पुछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया। जिसके कब्जा से वारदात के एक जोडी कडा बा एक अंगूठी बरामद हुई।

पुछताछ पर आरोपी अपने अन्य साथी का नाम विशाल उर्फ विशु पुत्र सुनील कुमार वासी शिव शंकर नगर जगाधरी बतलाया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी के साथी व जेवरात, हथियार तथा मोटर साईकिल की बरामदगी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आरोपी पर पहले थाना जगाधरी मे NDPS Act तथा थाना छछरौली में मारपीट का मुकदमा दर्ज हैं। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं। बकाया जेवरात की बरामदगी तथा साथी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार अपराध शाखा 2 की टीम द्वारा रेड की जा रही हैं। इतनी बड़ी घटना को बहुत कम समय मे सुलझाया जाना यमुनानगर पुलिस की विशेष उपलब्धी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *