एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला की टीम ने सदर थाना नरवाना माल खाना मोहर्र ईएसआई को बिसरा रिपोर्ट देने की एवज में ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है !एंटी करप्शन ब्यूरो आरोपित ईएसआई से पूछताछ कर रही है!
गांव शुद्धकैन कला निवासी सुरेश ने स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर पर शिकायत देते हुए बताया था कि उसकी बेटी मन्नू की गत 28 जुलाई को सांप के काटने से मौत हो गई थी ! सरकार के नियमानुसार सांप के काटने से हुई मौत पर आर्थिक सहायता दी जाती है ! जिसके लिए बिसरा रिपोर्ट की जरूरत होती है!
सदर थाना नरवाना के मोहर्र ईएसआई नेकी राम ने बिसरा सुनारिया भेजने की एवज में ₹1000 दिए !अब रिपोर्ट देने की एवज में ₹10000 की डिमांड कर रहा है! डिमांड राशि ने दिए जाने पर उसकी रिपोर्ट को लटकाए हुए हैं !