April 7, 2025
mahant kawaljeet HSGMC
हरियाणा के गुरुद्वारों की अलग प्रबंधक कमेटी बनाए जाने और प्रधान नियुक्त किए जाने के लगभग 2 महीने के बाद HSGMC प्रधान महंत करमजीत सिंह और अन्य पदाधिकारी हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा संभालते हुए नजर आ रहे है।
बता दें बीते दिनों HSGMC के प्रधान और पदाधिकारियों द्वारा कुरुक्षेत्र में छठी पातशाही के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में चार्ज संभाला गया। जिसके बाद आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने अंबाला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब और श्री मंजी साहिब गुरुद्वारा में सेवा संभाली, इस दौरान HSGMC के प्रधान , जरनल सेक्रेटरी व सदस्य मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए  HSGMC के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह ने कहा कि सेवा संभाल के दौरान किसी भी तरह का उनका विरोध उन्हें देखने को नहीं मिला , उन्होंने कहा कि सिख संगत के साथ साथ गुरुद्वारा साहिब में काम करने वाले मुलाजिमों का भी उन्हें बहुत प्यार और सहयोग मिला जिसके लिए वो उनका धन्यवाद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *