प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 98वीं “मन की बात” को शक्ति केंद्रों पर भी सुना जाएगा और इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
मन की बात कार्यक्रम के बाद भारत के राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ा जाएगा और इस पर चर्चा की जाएगी।
वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो-जो अच्छा काम कर रहे है हम भी उनसे प्रेरित हो रहे हैं और छोटे-छोटे बदलाव चलते रहते हैं।
जहां जहां लगता है कार्यकर्ता की किसी कारण से सक्रियता कम हो जाती है तो निश्चित रूप से दायित्व परिवर्तित करते हुए उसे आगे बढ़ाते हैं।
यह मौजूद रहे
इस अवसर पर भाजपा भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान के अलावा श्याम सुंदर अरोड़ा, सुरेंद्र बिंद्रा, आशीष अग्रवाल, भरत कोछड़ सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।