इन दिनों साइबर फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे है,बहुत से मामलों ऐसे है जिनमे लोगो में जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है.लोग साइबर फ्रॉड से बचे इसके लिए सिरसा पुलिस द्वारा एक मुहीम चलाई गई है.इस मुहीम के तहत सिरसा शहर थाना पुलिस द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए शहर में 10 ई – रिक्शा चलवाये गए है,इन ई रिक्शा पर लाऊड स्पीकर लगवाए है.
जिनमे ऑडियो क्लिप के जरिये लोगो को साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स दिए गए है. इसके अलावा कई स्थानों पर साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जा सके इसके लिए पोस्टर भी लगवाए गए है,इस मुहीम के तहत आज शहर थाना प्रभारी अमित बेनीवाल ने सभी ई – रिक्शा को शहर थाना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में अमित बेनीवाल ने कहा की सिरसा के एस पी डॉ अर्पित जैन के निर्देश पर शहर थाना की साइबर विंग में तैनात हेड कांस्टेबल बब्बू सिंह ने इस मुहीम के लिए काम करते हुए साइबर फ्रॉड से बचने के लिए 15 पॉइंट्स बनाये है.जिनकी जानकारी होने के बाद लोग साइबर फ्रॉड से बच सकते है.
शहर थाना प्रभारी अमित बेनीवाल ने कहा की इस मुहीम से लोगो को जागरूक किया जायेगा की कैसे लोग साइबर फ्रॉड से बचे.उन्होंने बताया की कुल 10 ई – रिक्शा चलाई है,जिनपर लाउडस्पीकर के माध्यम से ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिये लोगो को साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई है.