April 5, 2025
monu manesar

राजस्थान के 2 मुस्लिम युवकों की हत्या के आरोप में घिरे गौरक्षक मोनू मानेसर के समर्थन में लगातार महापंचायतें हो रही है।

बुधवार को मेवात इलाके में पड़ने वाले हथीन में महापंचायत आयोजित की जाएगी। हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना का दावा है कि इसमें 50 हजार से ज्यादा की भीड़ जुटाएंगे।

साथ ही कहा कि मोनू को फंसाने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे। एक दिन पहले ही मंगलवार को मानेसर में मोनू के पक्ष में महापंचायत हुई थी।

हथीन में होने वाली महापंचायत को लेकर कई संगठनों ने तैयारियां की हैं। इसमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, पलवल, मेवात और फरीदाबाद तक के लोग शामिल होंगे। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने मोनू मानेसर के समर्थन में बड़ी भीड़ जुटाने का दावा किया है।

उनका कहना है कि मोनू मानेसर को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, लेकिन वे साजिशकर्ताओं के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे क्योंकि इस पूरे मामले में मोनू मानेसर का कोई लेना-देना नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *