November 21, 2024

Haryana Budget Session 2023: हरियाणा बजट सत्र 2023-24 की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। पहले प्रश्नकाल की कार्रवाई हुई। उसके बाद अब शून्यकाल शुरू हाे चुका है। इस दौरान चाचा अभय चौटाला और भतीजा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आमने-सामने हो गए।इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हिसार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पोस्टर छपवाए और भू माफिया खड़ा किया। गरीब किसानों की जमीनें कंपनियां बनाकर सरकार के लोगों ने कौड़ियों के भाव में खरीद ली।इसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आरोपों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 7200 एकड़ भूमि को खरीदा है। यहां से लगती सड़कें भी सरकारी जमीन पर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रोजेक्ट को भविष्य को देखते हुए कर रही है। अभय चौटाला के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि उनके पास किसी तरह के कोई सबूत हैं तो वह उसको लेकर आएं उसकी जांच कराई जाएगी।इस पर अभय चौटाला ने दुष्यंत पर पर्सनल आरोप लगाए कि उनकी कंपनी ने जमीन खरीदी है। दुष्यंत ने कहा कि अगर आरोप गलत साबित हुए तो अभय चौटाला के खिलाफ वे प्रिवलेज मोशन लेकर आएंगे।इस दौरान दुष्यंत चौटाला को लेकर अभय चौटाला की बरती शब्दावली पर स्पीकर ने एतराज किया। अभय चौटाला ने ‘आपका मंत्री’ कहा तो स्पीकर ने उन्हें सम्मान का पाठ पढ़ाया और कहा कि दुष्यंत चौटाला सबके मंत्री हैं। इसी दौरान भूपेंद्र हुड्‌डा खड़े हुए और कहा कि समय काटने के लिए परिवार की आपस में बात हो रही है।

अभय चौटाला का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
बजट सत्र के दूसरे की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी। प्रश्नकाल काल के साथ सत्र की शुरुआत की गई है। राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा शुरू की गई है। इनेलो के विधायक अभय चौटाला के शराब घोटाले पर बनाई गई SET की स्टेटस रिपोर्ट पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। मानसून सत्र के दौरान भी अभय चौटाला ने यह मुद्दा उठाया था। कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *