हरियाणा कैडर के 1988 बैच के IAS राजेश खुल्लर की वापसी को लेकर हरियाणा ब्यूरोक्रेसी में हलचल शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुरोध के बाद मूल कैडर में वापसी होने के बाद अब उनकी नई जिम्मेदारी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
संभावना यह जताई जा रही है कि सीएम उन्हें CMO में बड़ी जिम्मेदारी देंगे। हालांकि लंबे समय से खाली चल रहे हरियाणा में वित्तायुक्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पर भी उनकी नियुक्ति की जा सकती है।
सीनियर आईएएस खुल्लर 26 अक्टूबर 2020 से अमेरिका में बतौर वर्ल्ड बैंक कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
पर्सनल पब्लिक ग्रीवेंसेज एंड पेंशन मंत्रालय की मंजूरी के बाद मूल कैडर हरियाणा में उनकी वापसी हो रही है।
हालांकि वर्ल्ड बैंक में उनकी नियुक्ति तीन वर्षों के लिए हुई थी, लेकिन केंद्र ने हरियाणा CM के अनुरोध पर उन्हें पहले ही बुला लिया है।