हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बहादुरपूर, कुट्टीपूर, जैतपुर, सलेमपुर खादर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में पहुंचकर नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्य करवाने में नवनिर्वाचित सरपंच हरियाणा भाजपा सरकार का सहयोग करें।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि ई-टेंडरिंग प्रणाली से सरपंचों की कार्यशैली एवं उनके अधिकारों को कोई खतरा नहीं है। पंचायतों में ई-टेंडरिंग सिस्टम बहुत पारदर्शी और अच्छा है और निष्ठावान एवं ईमानदारी से विकास कार्य करवाने वाले सरपंचों की काफी संख्या ई-टेंडरिग प्रणाली के पक्ष में है, क्योंकि ई-टेंडरिंग प्रणाली सरपंचों के लिए निष्पक्षता से काम करने के लिए बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भी यही चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कार्य एक योजनाबद्व तरीके से पूर्ण हों। ई-टेंडरिंग प्रणाली होने से सभी विकास कार्य ऑनलाईन होगें और विकास कार्यों में होने वाली भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि पंचायती कार्यों में आमतौर पर धांधलेबाजी की आंच सरपंच पर आती थी लेकिन सरकार की इस ई-टेंडरिंग प्रणाली में अधिकारी एवं कर्मचारी भी जिम्मेदार रहेंगें क्योंकि विकास कार्यों की जवाबदेही इन्हीं अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होगी।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को करवाने के लिए करोड़ों रूपये की धनराशि भेजी जाती है, यह देखा गया है कि पहले के समय विकास कार्यों के लिए भेजी गई राशि में से कुछ ही राशि विकास कार्यों में लगाई जाती थी जबकि भेजी गई अधिकांश राशि को खुर्दबुर्द कर दिया जाता था, लेकिन वर्तमान ई-टेंडरिग प्रणाली लागू होने से विकास कार्यों को करवाने में पूरी पारदर्शिता आएगी और सभी सरपंचों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा और ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में सरपंच की अनुमति अहम होगी।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा सरकार की नीतियों एवं योजनाओं से बोखला गए है और सरकार की नीतियों एवं योजनाओं से होने वाली सुविधाओं के कारण प्रदेश की जनता में खुशी की लहर देखकर विपक्षी दल सरपंचों को उकसाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी सरपंचों से अपील की कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है और वे सरकार के साथ मिलकर जनता की समस्याओं को दूर करने का कार्य करें और अधिक से अधिक ग्रामीण विकास कार्यों को पूरा करें। विकास कार्य करवाने में सभी सरपंचों को प्रदेश भाजपा सरकार की ओर से उन्हें हर प्रकार से सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।