हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अब अंबाला, हिसार और करनाल जैसी पुरानी रेंज के पुलिस कर्मियों को जल्द ही गुरुग्राम और फरीदाबाद के पुलिस कर्मियों के बराबर पद्दोनती मिलेगी क्योंकि पुलिस कर्मियों में होने वाली असमानता को खत्म करने के लिए लगभग 4560 नए पद सृजित किए गए है। इन पदों के सृजित होने से पद्दोनती की असमानता खत्म होगी।
उन्होंने कहा कि अंबाला, हिसार और करनाल जैसी पुरानी रेंज के पुलिस कर्मी पदोनती में बहुत पीछे रह गए थे, जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद में इनके साथ के लगे हुए कर्मी हवलदार से इंस्पेक्टर बन गए लेकिन ये हवलदार के हवलदार रह गए। उन्होंने कहा कि इन पुलिस कर्मियों की बहुत ही पुरानी मांग थी कि इनको भी पदोनत हुए पुलिस कर्मियों के बराबर लाया जाए।
श्री विज ने कहा कि इस बारे में हमने लगभग 4560 नए पद सृजित किए है और इन पदों के सृजन के बारे में मुख्यमंत्री से भी स्वीकृति दिलवा दी गई है। अब ये मामला वित्त विभाग में गया हुआ है जैसे ही वहां से स्वीकृति आ जायेगी तो ऐसे सभी कर्मी बाकी रेंज के कर्मियों के बराबर आ जायेंगे।