November 22, 2024

तीन करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले जनसुई बस स्टैंड का विधायक असीम गोयल नन्यौला ने पूजा-अर्चना के साथ नारियल तोडक़र निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यहां पहुंचने पर जीएम रोड़वेज अश्वनी कुमार डोगरा व जनसुई के सरपंच विक्की के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर विधायक का भव्य अभिनंदन किया।

विधायक असीम गोयल ने जनसुई बस स्टैंड के निर्माण कार्य के शुभारम्भ की बधाई देते हुए कहा कि इस बस स्टैंड के बनने से 30 से 40 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। लगभग तीन करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस बस स्टैंड के निर्माण कार्य के तहत प्रथम चरण में एक करोड़ 90 लाख रूपये की राशि के टैंडर भी हो चुके हैं।

आज से ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होने अधिकारियों को कहा कि 30 दिसम्बर 2023 तक इस बस स्टैंड का निर्माण कार्य करवाना सुनिश्चित करें ताकि नये वर्ष पर इसका उदघाटन कर लोगों को इसकी सौगात दी जा सके।

विधायक ने इस मौके पर यह भी कहा कि जिला में यह 6वां बस स्टैंड होगा। अम्बाला शहर से पेहवा तक बस स्टैंड न होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत यह परियोजना स्वीकृत की गई थी। अब यहां पर बस स्टैंड बनने से लंबे रूट की सभी बसें जैसे हिसार, कैथल, भिवानी, जींद, सिरसा की बसों का ठहराव होगा।

नेशनल हाईवे 152-डी के चलने से यहां पर जयपुर व सालासर खाटू श्याम जाने वाले बसें भी यहां पर रूकेंगी, जिसका लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि लगभग 14 करोड़ रूपये की लागत से इस क्षेत्र में अद्दोमाजरा के नजदीक पूल का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है जोकि दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा। इस पुल के बनने से 30 से 40 गांवों के लोगों को फायदा होगा, कनैक्टीविटी बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *