April 7, 2025
karnal cow arrest police

हरियाणा के करनाल की फूसगढ़ गोशाला में 45 गायों की मौत में बड़ा खुलासा हुआ है। इन गायों को गुड़ में सल्फास देकर मारा गया था।

गायों के कम मरने की वजह से धंधा मंदा होने की वजह से ठेकेदार के कारिंदों ने यह वारदात की।

इसके लिए शराब पीकर पूरी साजिश रची गई। उन्हें एक गाय की खाल, चर्बी बेचकर से 8 से 10 हजार की कमाई होती थी।

आरोपी पहले भी ऐसा कर चुके थे लेकिन तब वह 4-5 गायों को जहर देते थे। इस घटना के दिन ज्यादा गायों को जहर देकर मारने से पूरा खेल उजागर होने के बाद आरोपियों का पूरा गिरोह पकड़ा गया।

यह भी पता चला है कि इन आरोपियों ने कई साल पहले हिंदू धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपना लिया था। पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूरी वारदात का मास्टरमाइंड ठेकेदार अभी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *