March 11, 2025
kanwar pal
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाँव संखेड़ा, चाहडो,सलेमपुर बांगर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल  के नेतृत्व में भारत देश व हरियाणा प्रदेश को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे का एकमात्र रास्ता शिक्षा है। हरियाणा प्रदेश भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में शिक्षण प्रणाली में गुणात्मक सुधार करके शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा राज्य का हर बच्चा व युवा सर्वगुण संपन्न हो।
इसी के चलते भाजपा सरकार गुणात्मक शिक्षा देने पर जोर दे रही है ताकि वे अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  ने निर्णय लिया है कि हमारे प्रदेश का हर बच्चा गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करे। भाजपा सरकार का हर संभव प्रयास है कि यहां के बच्चे न केवल प्रदेश का बल्कि देश का नाम रोशन करें। इसीलिए उनके कौशल विकास पर बल दिया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बढते कदम के तहत नई राष्टीय शिक्षा नीति वर्ष 2025 तक पूर्ण रूप से लागू करने का संकल्प लिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क 7 लाख से ज्यादा टेबलेट वितरित कर देश व विदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इसी प्रकार सुपर-100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर-600 कर दिया गया है ताकि और गरीब बच्चों को आगे बढऩे का मौका मिल सकें।
उन्होंनेे बताया कि सरकारी स्कूलों के गरीब व योग्य मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवारकर उन्हें आगे बढऩे का अवसर प्रदान किया जाता है ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले मेधावी बच्चों का आत्मविश्वास बढाया जा सकें। बच्चों को इस प्रकार की नवीनतम टैकनोलॉजी की सुविधा देने के लिए इन बच्चों के अभिभावकों पर पैसे नहीं थे।
इसलिए भाजपा सरकार ने यह विचार किया कि ऐसे बच्चों के अभिभावक भाजपा सरकार है और इन बच्चो को टैकनोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढने के लिए भाजपा सरकार ने यह निर्णय लिया ताकि सरकारी विधालयों के बच्चे शिक्षा में प्राईवेट स्कूलों के विधार्थियों के साथ मुकाबला कर सके। यह बच्चों की उपलब्धि के साथ साथ देश की भी उपलब्धि है। सही व उभरते व्यक्ति को उसकी सही जगह नहीं पहुंचा सकें तो यह उस व्यक्ति एवं देश के हित में नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *