April 7, 2025
dushyant

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी ही पार्टी के असंतुष्ट विधायक रामकुमार गौतम पर तंज कसा है। दुष्यंत ने कहा कि उन्हें मैंने विधायक बनवा दिया। वे उसी दिन से नाराज हैं कि उन्हें विधायकी से कुछ बड़ा चाहिए।

वे मेरे से बड़े हैं और उनकी नाराजगी मुझे कुछ न कुछ सिखाती रही है। दुष्यंत का इशारा रामकुमार गौतम के मंत्री बनने की इच्छा की ओर था।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नगर निगम के चुनाव आ रहे हैं। इसे लेकर गुरुग्राम के वर्करों की मीटिंग ली जा चुकी है। जल्द ही फरीदाबाद में पार्टी वर्करों की मीटिंग ली जाएगी। प्रत्येक वार्ड में वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है। सरकार जल्द ही अपना बजट लेकर आएगी।

हरियाणा के नारनौंद के जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने बीते दिनों नारनौंद में मंत्री न बनने की कसक पर दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा था।

दादा गौतम ने कहा था कि चौधरी रणजीत सिंह का पोता मेरे पास आया और बोला कि आपने चुनाव लड़ना है। हलका संभालो, तब भी मैने कहा कि अपने परिवार वालों को लड़ाओ, किसी को भी लड़ाओ, मैं नहीं लडूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *