जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 थी। विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर तथा तकनीकी कारणों से आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2023 तक बढ़ाई जाती है।
श्री शेखावत ने बताया कि यमुनानगर जिले के कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी जो सत्र 2022-23 में कक्षा 5 में अध्ययन कर रहे हैं तथा यमुनानगर जिले के निवासी हैं वह विद्यार्थी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि कक्षा 9 में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा 11 फरवरी 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जाएगी जिसके लिए कुल 380 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था उनके प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
सभी छात्र जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था वह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ की वेबसाइट पर भी सभी प्रवेश पत्र पीडीएफ के माध्यम से उपलब्ध है साथ ही लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि अंकित कर अपने प्रवेश पत्र घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 9 के लिए होने वाली परीक्षा 11 फरवरी 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ में आयोजित की जाएगी।