हरियाणा के यमुनानगर के नगर निगम के मेयर मदन चौहान की तबीयत उस समय बिगड़ गई जब हाउस की मीटिंग शुरू हुई और विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों पर चर्चा चल ही रही थी। इसी दौरान नगर निगम निगम के मेयर मदन चौहान को घबराहट महसूस हुई। जैसे ही वह उठकर चलने लगे उन्हें चक्कर आ गया।
इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें हार्ट में पंपिंग की। उसके बाद उन्हें यमुनानगर के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा एवं पार्षद सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मीटिंग के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी और उसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां वह पहले से बेहतर स्थिति में है। वही अस्पताल के डॉक्टर गोयल का कहना है कि उनके टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। दवाई शुरू की गई है । उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ।