हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय बजट को अमृत काल का पहला बजट बताया। कहा कि बजट देश के समग्र विकास की गति बढ़ाएगा। वंचितों को वरीयता, सहकार से समृद्धि और सभी के हितों का ध्यान रखा गया है।
भारत दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक व्यवस्था बन गया है और अब लक्ष्य तीसरा पायदान का है। धनखड़ ने पीएम मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण का भविष्य लक्षित बजट बनाने पर आभार जताया।
ओमप्रकाश धनखड़ ने चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान बजट पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल एसवाईएल का मुद्दा हल नहीं करना चाहते।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार हरियाणा को उनके हक का पानी दिलवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वैकल्पिक तौर पर भी सभी राज्य मिलकर बात करें तो आपसी बंटवारे अनुसार पानी मिलने से राहत मिल सकती है।
वहीं कांग्रेस व इनेलो के गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस का इनेलो के साथ डीएनए मैच नहीं करता, भाजपा के साथ कई बार इनेलो आई भी थी अब उनका कोई जनाधार नहीं है। वहीं कहा कि ई-टेंडरिंग को लेकर हरियाणा सरकार की नियत साफ है।