November 22, 2024

हरियाणा के करनाल की फुसगढ़ गौशाला में 45 गायों की मौत के मामले में आस इंटरप्राइजेज आज अपना जवाब दाखिल करेगी। आस इंटरप्राइजेज के पास ही गोशाला की सफाई व्यवस्था का जिम्मा है।

कारण बताओ नोटिस का जवाब आने के बाद नगर निगम कमिश्नर की अग्नि परीक्षा शुरू होगी। ऐसे में देखने होगा कि निगमायुक्त निगरानी कमेटी, गोशाला प्रबंधन समिति और निगम अधिकारियों पर भी एक्शन लेते हैं या फिर सारा ठीकरा सफाई व्यवस्था देखने वाली आस इंटरप्राइजेज पर ही फोड़ेंगे।

फुसगढ़ की गौशाला में 45 गायों की मौत के बाद घोटालेबाजी की परतें खुलनी शुरू हुई। कोई 2500 गायों के नाम पर चंदा खा रहा था तो कोई सफाई के ठेके में ही अपना हिस्सा निकाल बैठा था। गौशाला में गाय सिर्फ 960 थी और चंदा 2500 गायों के नाम पर लिया जाता था।

इतना ही नहीं हादसे के अगले दिन ही 3 लाख 99 हजार की राशि सफाई एजेंसी को जारी कर दी है। 960 गायों का खुलासा उस वक्त हुआ, जब गोशाला में निगम आयुक्त ने निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *