हरियाणा के अंबाला में सीएम फ्लाइंग और एक्साइज डिपार्टमेंट ने दुकानों और ढाबा पर रेड की है। अंबाला सिटी थाना और सदर पुलिस थाना एरिया में शराब के अवैध खुर्दे पकड़े गए हैं। पुलिस ने ढाबा व दुकान संचालक समेत शराब पीने वालों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार देर शाम गांव देवी नगर स्थित HP पेट्रोल पंप के साथ लगते एक ढाबे पर रेड की। यहां देखा कि ढाबा पर अवैध खुर्दा चलाया जा रहा है। यह बिना लाइसेंस के लोगों को शराब बेची जा रही है। रेड के दौरान ढाबा संचालक हाजिर नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि यह ढाबा देवी नगर निवासी भोला राम चला रहा है।
उधर,सीएम फ्लाइंग ने पुलिस चौकी नंबर-5 एरिया में मानव चौक सब्जी मंडी के सामने सेक्टर-8 की एक दुकान पर रेड की। यहां एक व्यक्ति शराब पिलाता हुआ पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपनी पहचान सूरज कुमार वासी सेक्टर-8 अंबाला सिटी बताई। यही नहीं, टीम ने यहां शराब पी रहे युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
अंबाला सिटी थाना पुलिस ने दुकान संचालक सूरज कुमार और शराब पीने वाले रवि कुमार के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई की है। CM फ्लाइंग में SI हितेंद्र कुमार, ASI परविंद्र कुमार, EHC गुरमीत सिंह व एक्साइज डिपार्टमेंट से निरीक्षक अनिल कुमार, ASI जरनैल सिंह, HC असगर अली, ललित कुमार शामिल थे।